Ichr Name
AZADI
National Emblem

अभिगम्यता वक्तव्य

हम यह सुनिश्चित करने के लिए वचनबद्ध है कि भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद वेबसाइट सभी प्रयोक्‍ताओं के लिए अभिगम्‍य हो, चाहे वे किसी भी युक्ति, प्रौद्योगिकी या क्षमता वाले हों। इसका निर्माण अपने पाठकों को अधिकतम अभिगम्‍यता और उपयोगिता प्रदान करने के लक्ष्य के साथ किया गया है। इसके परिणामस्‍वरूप इस वेबसाइट को वेब समर्थित मोबाइल युक्तियां, वैप फोन, पीडीए आदि युक्तियों के माध्‍यम से देखा जा सकता है। 
 
हमने यह सुनिश्चित करने के लिए अपने सर्वोत्तम प्रयास किए है कि इस वेबसाइट की जानकारियां नि:शक्‍त व्‍यक्तियों के लिए आसानी से अभिगम्‍य हों। उदाहरण के लिए यदि कोई चाक्षुष नि:शक्‍तता वाला व्‍यक्ति सहायक प्रौद्योगिकियों के उपयोग से इस वेबसाइट को देखना चाहता है, जैसे कि स्‍क्रीन रीडर और मैग्‍नीफायर, तो यह संभव है।
 
हम उपयोगिता और सार्वभौमिक डिजाइन के सिद्धांतों का पालन करते हैं और हमारा लक्ष्‍य मानक का पालन करने का है, जिससे इस वेबसाइट पर सभी पाठकों को सहायता मिल सके।
 
इस वेबसाइट की सूचना का कुछ हिस्‍सा बाहरी वेबसाइटों के साथ इसके लिंक के माध्‍यम से भी उपलब्‍ध कराया जा सकता है। बाहरी वेबसाइटों का रखरखाव संबंधित विभागों द्वारा किया जाता है, जो इन साइटों को अभिगम्‍य बनाने के लिए उत्तरदायी हैं।
Top